*पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की हुई मौत, कुछ का गंभीर अवस्था में चल रहा इलाज*
—————————————–
*संवाद–प्रशांत तिवारी*
पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
जहरीली शराब की घटना से पांच गांवों में हाहाकार मचा हुआ है.
जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. मृतकों के घर चीख पुकार मची हुई है , अमृतसर के एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा, “हमें कल रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि यहां नकली शराब पीने से लोगों की मौत होने लगी है. हमने तुरंत कार्रवाई की और 4 लोगों को हिरासत में लिया. हमने मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार किया. हमने उससे पूछताछ की और किंगपिन सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया. हमने उसे भी हिरासत में लिया है.