*गोली से घायल सर्राफा व्यवसाई की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
बजरंग नगर कोईलारी मार्ग पर गोली से घायल सर्राफा व्यवसाई की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। आपको बता दें कि बीते बुधवार की शाम को चकरा निवासी सराफा व्यवसायी विक्रांत सेठ पुत्र चंद्र मोहन कोइलारी बाजार में स्थित सराफा की दुकान से कार से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान बजरंगनगर कोइलारी मार्ग पर अइलिया गांव के सामने उनकी कार में बैठे बदमाश ने बड़ी धोखा करते हुए गोली मार दी।गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्रीय जनों की मदद से गोली से घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान गोली से गंभीर रूप से घायल 26 वर्षीय नवयुवक सर्राफा व्यवसा ई की मौत और जिंदगी से जूझते हुए उसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।