*प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र आसपुर प्रधान और बेटे पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों में आक्रोश*
*आसपुर देवसरा के पचौरी गांव में तीन थानों की फोर्स तैनात*
अनिल मिश्र
आसपुर देवसरा के पचौरी गांव में दो युवकों की पिटाई का विरोध करने पर ग्राम प्रधान, उसके बेटे की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोग लाठी डंडा लेकर निकल पड़े तो आसपुर देवसरा, पट्टी, कंधई एसओ फोर्स के साथ पहुंच गए। घटना को लेकर गांव में तनाव है।पचौरी ग्राम प्रधान रामसुख वर्मा सोमवार शाम घर से करीब की लाखीपुर बाजार जा रहे थे। कुछ ही दूर पर गांव के बसंतलाल और सनी वर्मा को कुछ लोग मारपीट रहे थे। ग्राम प्रधान रुककर बीच बचाव करने लगे तो आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया। आरोप है डंडे और धारदार हथियार से ग्राम प्रधान को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बेटा शैलेश बीच बचाव को पहुंचा तो लोगों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया । जानकारी मिलते ही गांव के लोग लाठी, डंडा लेकर घर से निकल पड़े। कुछ ही देर में ग्राम प्रधान उनके बेटे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी मिलते ही एसओ आसपुर देवसरा धीरेंद्र ठाकुर, पट्टी कोतवाल आदित्य सिंह, एसओ कंधई गुलाब चंद सोनकर भी पहुंच गए। पुलिस ने लोगों को शांत किया। दूसरे दिन भी गांव में तनाव के कारण फोर्स तैनात रही।
घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोग लाठी डंडा लेकर निकल पड़े तो आसपुर देवसरा, पट्टी, कंधई एसओ फोर्स के साथ पहुंच गए। घटना को लेकर गांव में तनाव है।पचौरी ग्राम प्रधान रामसुख वर्मा सोमवार शाम घर से करीब की लाखीपुर बाजार जा रहे थे। कुछ ही दूर पर गांव के बसंतलाल और सनी वर्मा को कुछ लोग मारपीट रहे थे। ग्राम प्रधान रुककर बीच बचाव करने लगे तो आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया। आरोप है डंडे और धारदार हथियार से ग्राम प्रधान को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बेटा शैलेश बीच बचाव को पहुंचा तो लोगों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया । जानकारी मिलते ही गांव के लोग लाठी, डंडा लेकर घर से निकल पड़े। कुछ ही देर में ग्राम प्रधान उनके बेटे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी मिलते ही एसओ आसपुर देवसरा धीरेंद्र ठाकुर, पट्टी कोतवाल आदित्य सिंह, एसओ कंधई गुलाब चंद सोनकर भी पहुंच गए। पुलिस ने लोगों को शांत किया। दूसरे दिन भी गांव में तनाव के कारण फोर्स तैनात रही।
*13 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस, पांच गिरफ्तार*
आसपुर देवसरा के पचौरी गांव में ग्राम प्रधान पर हमले के बाद रात को एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की दो टीमें गठित कर आरोपितों की तलाश में भेज दिया। ग्राम प्रधान रामसुख की तहरीर पर गांव के सद्दाम खान, कलाम खान, युसुफ खान, आसिब खान और अल्फाज खान को नामजद करते हुए आठ अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया गया। देर रात पुलिस ने दो नामजद आसिब खान उर्फ नुन्नू, युसुफ खान उर्फ सैफ, हमले के वीडियो से प्रकाश में आए मो. आमिर, मेहताब उर्फ छोटू और आदिल को गिरफ्तार कर लिया। हमलावरों के मोहल्ले के युवा अपने घरों से फरार हो गए थे। एसओ धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि गांव में तनाव की स्थिति नहीं है। एहतियातन पुलिस तैनात है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। अन्य की तलाश की जा रही है।

 
									 
		 
		 
		