*प्रतापगढ़/नगर पंचायत रामगंज से छोटी अयोध्या धाम तक निकली भव्य शोभा यात्रा*

*प्रतापगढ़/नगर पंचायत रामगंज से छोटी अयोध्या धाम तक निकली भव्य शोभा यात्रा*

*सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एडीशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह व सी. ओ.पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी*

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के अंतर्गत रामगंज नगर पंचायत में नवनिर्मित श्री छोटी अयोध्या धाम पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। काशी और अयोध्या के वैदिक विद्वान इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं। बुधवार को रामगंज के प्राचीन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें करीब 10 हजार श्रद्धालु शामिल हुए।शोभायात्रा में हाथी, घोड़े और डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं ने भगवा झंडे लेकर एक किलोमीटर तक मार्च किया। महिलाएं और पुरुष सिर पर कलश लेकर जय श्री राम और जय श्री छोटी अयोध्या धाम के जयकारे लगाते रहे।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राम अकबाल मिश्र और मिश्रा ब्रदर्स हैं। भाजपा प्रबुद्ध जन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, जिला महामंत्री राम जी मिश्र और रविकांत पांडेय भी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश प्रताप सिंह और पुलिस उपाधीक्षक पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी व थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। श्री छोटी अयोध्या धाम में आज शाम 4 बजे से विश्व विख्यात रामकथा मर्मज्ञ प्रेमभूषण महाराज 9 दिवसीय रामकथा का आयोजन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *