*प्रतापगढ़ /थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के अंतर्गत क्रिकेट मैच में युवक पर स्टंप से हमला अस्पताल ले जाते समय हुई मौत*

*प्रतापगढ़ /थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के अंतर्गत क्रिकेट मैच में युवक पर स्टंप से हमला अस्पताल ले जाते समय हुई मौत*

*मौत की खबर से घर पे मचा कोहराम*

 

प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान पूरे दलपतशाहपुर गांव निवासी रामचरित्र के 20 वर्षीय बेटे इंद्रजीत उर्फ लहुरी के रूप में हुई है। वह फाइनल ईयर का छात्र था।घटना मंगलवार शाम 5 बजे की है। इंद्रजीत गांव में कुछ लोगों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। खेल के दौरान विवाद हो गया। एक युवक ने क्रिकेट की स्टंप उठाकर इंद्रजीत के सिर पर वार कर दिया। इस हमले से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो परिजन मौके पर पहुंचे। वे इंद्रजीत को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी ले गए। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां से उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल भेजा गया।परिजन इंद्रजीत को जौनपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मृतक के घर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा से बात की गई उन्होंने बताया तहरीर मिली है। तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *