*प्रतापगढ़ पुलिस व स्पेशल टीम की अंतर्जनपदी बदमाश से हुई मुठभेड़ पैर में लगी गोली*
*फतनपुर टंकी लूट की घटना में था शामिल पूछताछ में आरोपी ने बताया*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और अंतर्जनपदीय बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। नारायनपुर नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान बदमाश रवि पासी के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को पहले सीएचसी गौरा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया।रवि पासी पर प्रतापगढ़, प्रयागराज और रायबरेली में कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, चोरी, अपहरण, मारपीट के अलावा आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के मामले शामिल हैं।2 सितंबर को रात में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने फतनपुर क्षेत्र में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर धावा बोला था। बदमाशों ने कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट की। उन्होंने कर्मचारी त्रिभुवन से 25 हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की थीं। मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी से एक अवैध तमंचा, कारतूस, दो एंड्रॉयड फोन, एक पल्सर बाइक और 6,800 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।