*बरईपार क्षेत्र के छतौली गांव में एक महीने में एक ही परिवार के तीन लोगों की हार्ट अटैक से हुई मौत*
माता चरण पांडेय
बरईपार क्षेत्र के छतौली गांव में एक महीने के भीतर एक ही परिवार के तीन लोगों की दिल का दौरा पड़ने से असामइक मौत हो गई ,एक महीने के भीतर हुई तीन मौतो से पूरे परिवार पर वज्र टूट गया ।सोमवार को भतीजे राहुल की हार्टअटैक से मौत के बाद लोग दाह संस्कार कर घर लौटे ही थे कि अगले दिन पिता सभापति यादव की भी मृत्यु हो गई जिससे पूरा क्षेत्र सदमे में है।
एक महीने पहले बेटे ओमप्रकाश का भी दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई थी। राहुल यादव की पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी। जो गुजरात मे रोजी-रोटी के चक्कर में काम कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता था ,मां इंद्रावती देवी स्कूल में खाना बनाती है, मृतक राहुल के पास एक 4 वर्ष की बेटी है।