गभड़िया ओवरब्रिज पर हुआ रावण पुतला दहन
शहर भर में सज गये है माता रानी के दरबार।

सुलतानपुर। मंगलवार को दशहरा पर्व के साथ जिले का ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव अपने रंगत मे देखने को मिला। गभड़िया ओवरब्रिज पर परंपरागत तरीके से रावण के पुतला दहन का मंचन किया गया।इसी के साथ बुराई पर अच्छाई विजय की लोगों को सीख दी गई । वहीं ग्रामीण अंचल में भी कई स्थानों पर बुराई पर अच्छाई के विजय के प्रति के तौर पर रावण पुतला दहन किया गया। रावण के पुतला दहन देखने के लिए लोगो का हुजूम दिखा । वही शहर भर में माता रानी के दरबार सज गए हैं आकर्षक लाइटिंग लोगों का मन मोह रहे हैं
जिले के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव अपनी छटा बिखेर रहा है। गांव व शहर से लोग दुर्गा देखने के लिए जिले में पहुंचते है । शहर भर में करीब साढे तीन सौ जिले में साढ़े तीन हजार देवी पंडाल बनाए गए हैं। शहर में बनाए गए पंडाल में समितियां के लोग आकर्षक लाइटिंग किए हुए हैं जो शाम को सबका मन मोह रहे हैं । पूर्णिमा तक शहर में दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम रहेगी जगह-जगह भंडारे का आयोजन चल रहा है ।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल