*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम*
*डीआरडीओ इंटर्नशिप के लिए हुआ चयन*
अरुण कुमार जायसवाल
पूर्वांचल विश्वविद्यालय वीर बहादुर सिंह जौनपुर इंजीनियरिंग संकाय के तीन छात्रों का चयन डीआरडीओ में तथा इंटर्नशिप के लिए चयन की खबर लगते ही परिजनों व पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई, चयनित छात्रों को देहरादून स्थित इंस्ट्रूमेंट्स रिसर्च एंड डेवलेपमेंट इस्टैब्लिशमेंट में आठ सप्ताह का प्रशिक्षण मिलेगा। चयनित छात्रों में कंप्यूटर साइंस के तृतीय वर्ष के अंशु शुक्ला और उज्ज्वल द्विवेदी हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के रोशन कुमार सिंह शामिल हैं।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह तथा संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल ने चयनित छात्रों की सफलता पर खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।