*प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत नगर पंचायत ढकवा में दो पक्षों में हुई मारपीट तीन घायल*
*थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा सोनपुरा तृतीय वार्ड नंबर 8 के रहने वाली सरोजा देवी पत्नी सुरेंद्र विश्वकर्मा ने थाना आसपुर देवसरा में तररीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना कि मेरा पति सुरेंद्र विश्वकर्मा , ससुर खेताल विश्वकर्मा और सास मालती देवी घर पर कार्य कर रहे थे।तभी पड़ोसी राजेश विश्वकर्मा पुत्र राम जियावन विश्वकर्मा और बुद्धी मिश्र पुत्र शौकीन मिश्र योजना बद्ध तरीके से आए लाठी और सरिया से हमला कर दिया ।जिसमें मेरी सास मालती देवी ,पति सुरेंद्र विश्वकर्मा और ससुर खेताल गम्भीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें आनन फ़ानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए वहां से जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में मेरे पति सुरेंद्र और ससुर खेताल को उपचार करके छोड़ दिया गया। लेकिन मेरी सास मालती देवी की हालत गंभीर थी जिन्हें प्रयागराज स्वरूपरानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां अभी भी उनकी हालत गंभीर है। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा धीरेंद्र ठाकुर से बात की गई उन्होंने बताया तहरीर के हिसाब से मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । और एक अभियुक्त राजेश विश्वकर्मा की गिरफ्तारी की गई है। और उन्हें जेल भेज दिया गया है।अन्य की तलाश की जा रही। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी।