*प्रतापगढ़ / पट्टी पीडब्ल्यूडी की जमीन से अतिक्रमण हटा सात में से एक जमीन पर चला बुलडोजर, बाकी ने खुद हटाया कब्जा*
*मौके तहसीलदार पट्टी पवन सिंह मय फोर्स के साथ और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी रहे मौजूद*
अनिल मिश्र

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर प्रतापगढ़ में पीडब्ल्यूडी की जमीन से अतिक्रमण हटा दिया गया। प्रतापगढ़-पट्टी मार्ग पर सात लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ लालमणि तिवारी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मामले में कमला दुबे, सदाशिव पांडे, गंगा प्रसाद, शिवाकांत पांडे, सुधाकर, दिवाकर और गिरजा शंकर पांडे को पीडब्ल्यूडी विभाग ने नोटिस जारी किया था। सोमवार को शाम चार बजे तहसीलदार पवन सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई । और उनके साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अमोद कुमार, अरविंद कुमार, जेई संदीप सिंह, राम अभिलाख और पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुंची। कमला दुबे को छोड़कर अन्य सभी लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया था। कमला दुबे के अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। तहसीलदार पट्टी पवन सिंह और पीडब्ल्यूडी विभाग के एई ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी।