*सांसद सीमा द्विवेदी के प्रयास से जल्द शुरू होगा मुंगरा बादशाहपुर टू लेन बाईपास का निर्माण*
माता चरण पांडे
सांसद (बीजेपी) सीमा द्विवेदी के प्रयास से जल्द ही कोदहू से नौवादाढ़ी तक लगभग 5 किलोमीटर दो लेन के बाईपास का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि बाईपास की सिर्फ काली सड़क दस मीटर चौड़ी होगी, इसके बाद पटरी का निर्माण होगा। इसके निर्माण के बाद 30 वर्ष से जाम से जूझ रहे मुंगराबादशाहपुर के लोगों को ही नहीं पूर्वांचल, बिहार से संगम नगर आने जाने वाले तथा स्कूली छात्रों ,शादी विवाह में जा रहे लोगों के लिए आवागमन सुलभ हो जाएगा। आपको बताते चलें उक्त स्थान पर जाम की स्थिति पैदा हो जाने पर मरीज स्कूली छात्रों शादी विवाह में जा रहे दूल्हे बरतियो सहित कितने अनगिनत लोगों को जाम का सामना करना पड़ता था जिस कार्य को सांसद सीमा द्विवेदी ने पूरी तरह आसान कर दिया है. जाम की स्थिति पैदा हो जाने पर ना तो स्कूली छात्र समय पर स्कूल पहुंचते थे ना तो घर से निकली बारात समय से शादियों में पहुंच पाती थी ।कितने लोगों के ट्रेन के टिकट के पैसे समय से न पहुंचने पर बर्बाद हो चुके हैं।लंबे समय से बाईपास निर्माण के लिए सांसद सीमा द्विवेदी द्वारा प्रयास किया जा रहा था। टेंडर की प्रकिया पूर्ण हो गई हैं। सांसद सीमा द्विवेदी ने बताया कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिलान्यास करने के लिए समय मांगी हूं। उम्मीद है वह शिलान्यास करने आएंगे। इसके निर्माण से जाम से क्षेत्रीय जनों की समस्या के साथ-साथ उक्त सभी लोगों की समस्या का निदान हो जाएगा ,निर्माण का टेंडर हो चुका है। निर्माण एजेंसी द्वारा एक मई से निर्माण कार्य शुरू करने की संभावना जताई है।