*सड़क दुर्घटना में निधन हुए दिवंगत सपा नेता के घर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता,अर्पित की श्रद्धांजलि*
अशोक कुमार वर्मा*लम्भुआ सुल्तानपुर*
बीते 22 मार्च को सड़क दुर्घटना में निधन हुए दिवंगत सपा नेता के घर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा एवं लम्भुआ विधानसभा की राजनीति में सक्रिय वरिष्ठ सपा नेता जितेन्द्र वर्मा उर्फ बाजीगर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिले और
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीड़ित परिवार को 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी एवं आगे भी परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
लम्भुआ तहसील क्षेत्र के राजवाड़े रामपुर निवासी विधानसभा सचिव व सेक्टर प्रभारी सपा नेता अमरजीत यादव का 22 मार्च को घरवासपुर गांव के निकट लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। उनके पिता की कुछ समय पहले ही मृत्यु हो गई थी तथा कोरोना कल में बड़े भाई की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।
माता एवं बड़े भाई तथा अपना परिवार चलाने की जिम्मेदारी अकेले अमरजीत यादव पर हो गई थी। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था,परिवार के लिए सहारा बने सपा नेता श्री यादव की भी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।



मौके पर भजन यादव, सूरज वर्मा,राजेश वर्मा,महेंद्र यादव,अखिलेश यादव,हरीश यादव,वंशराज यादव,धर्मराज त्यागी,रहतीपुर प्रधान अमरनाथ यादव, कुलदीप वर्मा विनोद वर्मा हरिओम वर्मा पूर्व प्रधान दिलीप वर्मा गणपत सहाय वर्मा समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।