*वाजिदपुर तिराहे के आगे कमला हॉस्पिटल के पास झाड़ियों में मिली लाश की हुई शिनाख्त*

*वाजिदपुर तिराहे के आगे कमला हॉस्पिटल के पास झाड़ियों में मिली लाश की हुई शिनाख्त*

 

*आरोपी जौनपुर जंक्शन से गिरफ्तार*

अरुण कुमार जायसवाल

लाइन बाजार थाना क्षेत्र में झाड़ियों के बीच सूटकेस में मिली अज्ञात महिला की लाश की सिनाख्त तो हो गई है पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी को 24 घंटे के भीतर ही जौनपुर जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मूडादेव टिहरी निवासी अन्यया साहनी (23) पुत्री जय कुमार निषाद का अपने गांव के ही युवक विशाल साहनी उम्र लगभग22 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार वालों ने लोक लाज से बचने के लिए अनन्या की शादी कहीं और कर दी ,परंतु वह शादी कुछ ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी, अनन्या अपनी ससुराल छोड़कर अपने मायके में रहने लगी, इस दौरान उसका अपने गांव के ही प्रेमी से प्रेम प्रसंग और गहरा गया। कुछ समय के बाद महिला जौनपुर शहर के किसी माॅल में नौकरी कर ली। शहर में ही किराए के मकान में रहने लगी। बीते 24 फरवरी को उसका प्रेमी विशाल अन्यया के मछलीशहर पड़ाव स्थित किराए के घर पर पहुंच गया। जहां 25 फरवरी की सुबह दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। अन्यया ने पहले विशाल को पल्टे से मारा, फिर उसी पल्टे से प्रेमी ने अन्यया को मार दिया। मारपीट में अनन्या बेहोश हो गई।इसके बाद पुलिस की डर से अपने को बचाने के लिए विशाल ने अन्यया के पैर व सिर को रस्सी से बांधकर एक सूटकेस में भर दिया। इसके बाद अपनी पीठ पर लादकर ई-रिक्शा के सहारे कमला हॉस्पिटल के सामने घनी झाड़ियों में फेंककर चला गया। घटना को अंजाम देने के बाद वह वाराणसी चला गया और वही सर मूडवाया फिर गंगा स्नान कर अपने घर चला गया। अज्ञात महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस हर एंगल से जांच कर रही थी जहां उसका प्रेमी ही उसका हत्यारा निकाला पुलिस ने आरोपी युवक को 2 दिन बाद जौनपुर जंक्शन से जब वह रात में ट्रेन पकड़कर केरल भागने की फिराक में था, तभी कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्र ने उसे धर दबोचा। शक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, हत्या में प्रयुक्त पलटा भी पुलिस ने बरामद करते हुए आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *