पति पर जहर देकर हत्या का आरोप, जबरन पिलाया जहर मरने से पहले पत्नी ने बनाया वीडियो पुलिस जांच में जुटी

*पति पर जहर देकर हत्या का आरोप, जबरन पिलाया जहर मरने से पहले पत्नी ने बनाया वीडियो पुलिस जांच में जुटी*
*************************
माता चरण पांडे

कहते हैं हत्या कुछ ना कुछ अपना सबूत छोड़ जाती है इस तरह का एक मामला मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के सरावां गांव में देखने को मिला जहां दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने मरने से पहले अपने पति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। महिला ने अपने आखिरी पलों में वीडियो बनाकर अपने मायके वालों को भेजा, जिसमें उसने पति की साजिश का खुलासा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरावां गांव निवासी कमला शंकर गौतम की 33 वर्षीय पत्नी रीना गौतम की जहरीला पदार्थ सेवन करने से मौत हो गई। मरने से पहले मृतका द्वारा भेजे गए वीडियो के मिलने पर आनन फानन में मायके वाले परिजन जब मौके पर पहुंचे तो रीना मृत अवस्था में पड़ी थी। उसने मोबाइल से एक वीडियो बनाकर अपने बहन के लड़के अमन को भेजा, जो मेहंदी मनसिल का निवासी है। यह वीडियो पुलिस को हत्या का राज खोलने में काफी मदद करेगा
वीडियो में रीना कह रही है कि उसके पति कमला शंकर गौतम का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। महिला ने कहा कि उसके पति ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर एक लोटे में जहर मिलाया और जबरन उसे पिला दिया। वीडियो में महिला ने बताया कि जहर पीने के बाद उसकी तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी और उसे बचने की कोई उम्मीद नजर नहीं आई। इसलिए उसने अपने आखिरी वक्त में वीडियो बनाकर मायके वालों को भेज कर सच्चाई को सबके सामने लाने की कोशिश की।
घटना की सूचना मिलते ही मछलीशहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, महिला द्वारा भेजे गए वीडियो को भी जांच के लिए पुलिस ने सुरक्षित रख लिया है । मामले में कई एंगल से जांच की जा रही है ,महिला द्वारा अपने मायके में भेजे गए वीडियो को लेकर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, ग्रामीणों का कहना है कि महिला ने समझदारी से काम लेते हुए अपने आखिरी वक्त में सच उजागर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *