*प्रतापगढ़/पट्टी धर्म परिवर्तन का कार्य कर रहे लोगों के ऊपर हुआ मुकदमा दर्ज*

*प्रतापगढ़/पट्टी धर्म परिवर्तन का कार्य कर रहे लोगों के ऊपर हुआ मुकदमा दर्ज*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के लवेदा गांव में धर्म परिवर्तन की गतिविधियों की सूचना मिली। आरोप था कि चंगाई सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम चल रहा है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। हंगामा किया। पुलिस को सूचित किया।पुलिस टीम एसआई रोहित यादव और संतोष पासवान के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों को थाने ले जाने का प्रयास किया, तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। आरोप है कि मिशनरी के लोग गरीबों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुछ युवाओं को फादर बनाकर उन्हें मोटी रकम दी जा रही थी। ये लोग गरीबों को बहला-फुसलाकर चंगाई सभा में लाते थे। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *