*जमऊपट्टी ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी राम अवध यादव द्वारा ग्राम चौपाल के माध्यम से सुनी गई फरियादियों की समस्याएं*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता *तीखी आवाज बदलापुर*
विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले जमऊपट्टी ग्राम पंचायत में सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है. जिसमें नियुक्त नोडल अधिकारी राम अवध यादव की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान लालदेव यादव व ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश तिवारी की देखरेख में ,40 ग्राम सभा के फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा .जिसमें आवास ,विधवा ,वृद्धावस्था ,व विकलांग, पेंशन ,नाली, खड़ंजा, वरासत से संबंधित मामले थे जिसका ज्यादातर मामले का नोडल अधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया .तथा कुछ का संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को सौंपते हुए शीघ्र से शीघ्र निस्तारण करने को कहा। नोडल अधिकारी ने ग्रामसभा अंतर्गत सरकारी राशन की दुकान, पंचायत सहायिका, सफाई कर्मी, आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित एक-एक विभागों की क्लास ली. तथा उपस्थित आम जनमानस से पूछ कर उनके कार्यों के प्रति संतुष्टि जताई। तथा पंचायत सहायक रुचि यादव को जन्म प्रमाण पत्र सहित कुछ कार्यों को ग्राम सभा में ही उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई । इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश तिवारी, रणजीत सिंह, हल्का लेखपाल निखिल, ग्राम प्रधान लालदेव यादव, पप्पू यादव ,रमेश यादव ,बेचन गुप्ता ,सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कांत मिश्रा, बंटी, धर्मेंद्र सिंह, दादा मिश्रा, गुलाब मौर्य, सुरेश मौर्य सहित आदि लोग मौजूद रहे।