*डंफर से टकराई बाइक,दो युवकों की हुई मौत*
प्रेम शर्मा
जौनपुर खेतासराय थाना क्षेत्र के मनेछा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग एक रेस्टोरेंट के पास रविवार देर रात सड़क किनारे खड़े डंफर से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई| इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई|
आपको बता दें की बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए |पुलिस ने तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया |डॉक्टर ने देखते ही दो युवकों को मृत घोषित कर दिया| मृतक युवकों की पहचान नौली गांव निवासी संतोष कुमार (32) वर्षऔर उज्जवल (18) वर्ष के रूप में हुई| संतोष कुमार के परिवार में पत्नी और एक बेटा है| दूसरा मृतक उज्जवल अभी पढ़ रहा है |घायल युवक शिवम का उपचार जौनपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है| पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| और मामले की जांच कर रही है|