*प्रतापगढ़/नगर पंचायत ढकवा आग से तीन घर जले, युवक और चार बकरियां झुलसीं*

*प्रतापगढ़/नगर पंचायत ढकवा आग से तीन घर जले, युवक और चार बकरियां झुलसीं*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से तीन घर चल गए। चार बकरियां झुलस गईं। बकरियों को बचाने में युवक भी झुलस गया।

नगर पंचायत ढकवा के वार्ड पांच पूरा साई बस्ती निवासी मुनौवर के पशुशाला में गुरुवार शाम करीब तीन बजे आग लग गई। आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। मुनौवर छप्पर में बंधी बकरियों को बचाने के चक्कर में झुलस गया। छप्पर में बंधी चार बकरियां भी झुलस गईं। घटना से सफुद्दीन के घर में रखे कपड़े, राशन, बेड, चारपाई सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है। इसके बाद बगल में मो. शरीफ का छप्पर भी जल गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने झुलसे हुए युवक को ढकवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सफुद्दीन मजदूरी करता है। संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने समय गनीमत रहा कि घर में कोई सदस्य नहीं था, लोग खेतों में गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलते ही ढकवा नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक त्यागी मौके पर पहुंचे और पीड़ित की यथासंभव मदत की मौके पर थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष कुमार सिंह व ढकवा चौकी प्रभारी राजन बिंद हमराहियों संग पहुंच गए। लेखपाल सौरभ चौरसिया घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *