*प्रतापगढ़ में 20 से अधिक चोरी का खुलासाः चार शातिर चोर गिरफ्तार, 3 किलो चांदी 27 ग्राम सोना 61 हजार नकद बरामद*

*प्रतापगढ़ में 20 से अधिक चोरी का खुलासाः चार शातिर चोर गिरफ्तार, 3 किलो चांदी 27 ग्राम सोना 61 हजार नकद बरामद*

प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान और दो अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं। आरोपियों से 3 किलो चांदी के आभूषण, 27 ग्राम सोने के गहने, ₹61,100 नकद और दो अवैध तमंचे बरामद हुए हैं। ये आरोपी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई कई चोरी की वारदातों में शामिल थे।

*मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई*

संग्रामगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर नहर किनारे छिपे हुए हैं। इस सूचना पर पुलिस और स्पेशल टीम ने घेराबंदी की और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में राजकुमार वर्मा, दिनेश सरोज, अजय पटेल और अनुज सरोज शामिल हैं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। उन्होंने बताया कि मानिकपुर, सांगीपुर, लीलापुर, लालगंज, कुंडा, महेशगंज, और संग्रामगढ़ जैसे थाना क्षेत्रों में उन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों की दो मोटरसाइकिलें भी सीज की हैं, जिनका इस्तेमाल चोरी और भागने के लिए किया जाता था।

*गिरोह के अन्य सदस्य भी पकड़े जाएंगे*

आरोपियों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं और उनके अलावा प्रियांशू मिश्रा और शशिप्रकाश विश्वकर्मा भी गिरोह में शामिल हैं। गिरोह के सदस्य चोरी के सामान और पैसों को आपस में बांटकर बेचते थे और इन पैसों से ही मोटरसाइकिलें खरीदी थीं। पुलिस ने आरोपियों के घरों से भी कुछ चोरी का सामान बरामद किया है।

*20 से अधिक चोरियां का खुलासा*

गिरफ्तार आरोपियों ने जिले में हुई 20 से अधिक चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। इनमें मानिकपुर, सांगीपुर, लीलापुर, लालगंज, महेशगंज और संग्रामगढ़ थाना क्षेत्रों में दर्ज कई मामले शामिल हैं। इनमें अगस्त महीने में बाबागंज में जिला सहकारी बैंक में चोरी का प्रयास और भरतगढ़ में की गई चोरी भी शामिल है। पुलिस ने इन चोरियों में बरामद आभूषणों और नकदी को विभिन्न मामलों से संबंधित बताया है।पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ चोरी और अन्य अपराधों के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। इस चोरी की घटनाओं का पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के द्वारा अनावरण किया गया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *