समाज और देश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही महिलाएं
मंगेश कन्नौजिया

गोविंद बल्लभ पंत स्नातकोत्तर महाविद्याल प्रतापगंज में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज में अच्छा कार्य करने वाली तीन महिलाओं को सम्मानित किया गया। छात्रों के बीच सम्मान पाकर दोनों भावुक हो गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार पांडेय व अन्य अतिथियों ने मां
सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में प्राचार्य प्रोफेसर पांडेय ने कहा कि आज महिलाएं समाज और देश में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही है।
कहा कि आत्म निर्भर महिलाएं समाज में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा रही है। इन्हीं के कारण हो समाज में महिलाओं के प्रति लोगो का सम्मान बढ़ा है साथ ही महिलाओं की पहचान मजबूत हुई है।
उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही प्राथमिक विद्यालय बथुआवर की प्रधाध्यापिका संयुक्ता सिंह, प्रधान पद रहते हुए अपने गांव में विकास करने वाली लखेसर गांव की प्रधान निशा तिवारी के साथ साथ विद्यालय की महिला शिक्षक प्रोफेसर लक्ष्मी देवी गुप्ता को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, डा. विजय कुमार उपाध्याय, प्रोफेसर प्रमोद कुमार, डा. राजेश कुमार जायसवाल, डा. पीयूष तिवारी, डा. सुजीत पटेल, डा. राजकुमार मौर्य, डा. रीतेश उपाध्याय, संतोष कुमार यादव ने अपना विचार व्यक्त किया। संचालन प्रोफेसर गौतम आनन्द सिंह ने किया।
marketplace for ready-made accounts buy accounts
ready-made accounts for sale https://social-accounts-marketplace.xyz