*प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी जेपी दुबे समेत तीन पर गैंगस्टर में कार्रवाई*
*जनपद जौनपुर के पवारा थाना के निवासी हैं जेपी दुबे*
*********************
*संवाद: माता चरण पांडे*
प्रयागराज। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के चर्चित करीबी जयप्रकाश दुबे उर्फ जेपी सहित तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस की मानें तो जेपी दुबे लंबे समय से अतीक अहमद के गिरोह से जुड़ा रहा है और रंगदारी व जमीन कब्जा जैसे अपराधों में सक्रिय भूमिका निभाता था।
थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मूलरूप से जौनपुर के पवारा थाना क्षेत्र के सोंगरा गांव निवासी जेपी दुबे वर्तमान में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शाहा उर्फ पीपलगांव में रहता है। जेपी को एक संगठित आपराधिक गिरोह का सरगना माना जाता है। उसके साथ गैंग के सक्रिय सदस्य विकास पासी और भैयालाल भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह किसानों की भूमि व सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कराने, रंगदारी वसूली, मारपीट, गाली-गलौज, अनुसूचित जाति के लोगों को प्रताड़ित करने और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। सितंबर में पीपलगांव में भूमि विवाद को लेकर चायल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू कुमार पर हुए जानलेवा हमले में भी जेपी व विकास पासी आरोपी पाए गए थे। दोनों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
एयरपोर्ट थानाध्यक्ष ने बताया कि गैंग के सरगना जेपी दुबे पुत्र हरिप्रसाद दुबे, उसके सहयोगी विकास पासी पुत्र स्व. लाला पासी और भैयालाल पुत्र दस्सू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गिरोह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।
