*यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आठ पेट्रोलिंग टीमों को किया गया तैनात*

*यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आठ पेट्रोलिंग टीमों को किया गया तैनात*

 

*7 रूटों पर करेंगे गस्त, अपर पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

अरुण कुमार जायसवाल

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त एवं सुदृढ़ बनाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई है। जिसके तहत शहर के विभिन्न 7रूटों पर 8 बाइक पेट्रोलिंग टीमों को तैनात किया गया है।ये टीमें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक गश्त करेंगी। इनका मुख्य काम गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को हटवाना और यातायात को सुचारु रूप से चलाना होगा। पहली टीम लाइन बाजार चौराहा से रोडवेज तिराहा तक, दूसरी टीम वाजिदपुर से मड़ियाहू ओवर ब्रिज तक, और तीसरी टीम वाजिदपुर से कुत्तुपुर तक, चौथी टीम पॉलिटेक्निक से चहारसू तक, पांचवीं टीम जेसिज चौराहा से जोगियापुर पुल तक, छठी टीम चहारसू से चांद मेडिकल तक, और सातवीं टीम कोतवाली से सिपाह तक गस्त करते हुए निगरानी करेगी। आठवीं टीम आवश्यकतानुसार सभी 7 टीमों का सहयोग करेगी। एक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी सभी टीमों का नेतृत्व करेंगे।सभी पेट्रोलिंग टीमों को वायरलेस सेट, बॉडी वॉर्न कैमरा और सेफ्टी टॉर्च से लैस किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *