*विधायक रमेश सिंह150 लाभार्थियों को सौंपे घरौनी प्रमाण पत्र* 

*विधायक रमेश सिंह150 लाभार्थियों को सौंपे घरौनी प्रमाण पत्र*

तीखी आवाज़

रिपोर्टर .प्रेम शर्मा

शाहगंज तहसील में शनिवार को शाहगंज विधायक रमेश सिंह की उपस्थिति में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में विधायक रमेश सिंह ने पाईबाग, मजडीहा, डोमनपुर, मोलनापुर, सबरहद और ताखा पश्चिम के 150 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किये| शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 344 गांवों में कुल 24,369 लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा और उन्होंने कहा कि पहले लोगों के पास आबादी की जमीन तो थी, लेकिन कागजात नहीं होने के कारण उन्हें न्यायालय का सहारा लेना पड़ता था| जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वपूर्ण पहल से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिल रहा है| इससे वे बैंक से ऋण लेकर अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं| अपना और अपने परिवार का भविष्य बेहतर बना सकते हैं| और लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी देखा |

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया, तहसीलदार आशीष सिंह, नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय और विधायक प्रतिनिधि संतोष पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *