*एलडीए ने अवैध निर्माण को किया सेल:*
सुशील कुमार शुक्ला
जिला संवाददाता तीखी आवाज लखनऊ
एलडीए ने शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इंदिरा नगर और जानकीपुरम क्षेत्र में स्कूल के प्रशासनिक भवन वह शॉपिंग कंपलेक्स समेत सात अवैध निर्माण सील किया। एलडीए बीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि इंदिरा नगर के तारकोही में स्थित लखनऊ मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक शिवसागर वर्मा वह अन्य की ओर से कॉलेज परिसर में लगभग 4000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में प्रशासनिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था। वही डॉक्टर एसके अहमद व अन्य की ओर से इंदिरा नगर के पानी गांव एनक्लेव प्लाट संख्या C5 के बगल में लगभग 270 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह अनवर सिद्दीकी व अन्य की ओर से पानी गांव एनक्लेव में लगभग 280 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर नीचे दुकान ऊपर भवनो का निर्माण कराया जा रहा था। रामचंद्र और अन्य की तरफ से इंदिरा नगर में लगभग 1000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में तीन दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। राम प्रताप व अन्य द्वारा इंदिरा नगर के आबराई गांव में बजरंग चौराहे के पास लगभग 2000 वर्ग फीट क्षेत्रफल के भूखंड पर शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा अमर सिंह व अन्य की तरफ से जानकीपुरम के ग्राम रसूलपुर में शुक्ला चौराहे के आगे लगभग 4000 वर्ग फीट क्षेत्रफल के भूखंड पर बेसमेंट व अपर ग्राउंड फ्लोर पर दुकानो व हाल का निर्माण कराया जा रहा था। वही संकल्प सैनी वह अन्य की तरफ से ग्राम रसूलपुर में ईश्वरदीन कांप्लेक्स परिसर के सामने लगभग 30000 वर्ग फीट क्षेत्रफल के भूखंड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही निर्माण कराया जा रहा था। इन सभी अवैध निर्माण के विरुद्ध विहित न्यायालय ने सीलिंग के आदेश पारित किए थे। प्रवर्तन जोन 5 के जोनल अधिकारी राजकुमार के नेतृत्व में सहायक अभियंता एनएन चौबे एवं संजय मिश्रा व अपर अभियंता सुभाष शर्मा की ओर से प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल किस आयोग से इन 7 निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया गया।
