*नकली महिला दरोगा गिरफ्तार* 

*नकली महिला दरोगा गिरफ्तार*

माता चरण पांडे

मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने पुलिस उपनिरीक्षक की वर्दी पहनकर फर्जी दरोगा बनकर घुम रही महिला को गिरफ्तार किया। जिस प्रकार बसंतऋतु के समय में कोयल और कौवे की पहचान हो जाती है उसी प्रकार आज मुंगरा बादशाह थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बसंत ऋतु में ही नकली और असली की पहचान करते हुए फर्जी महिला दरोगा को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा सहयोगियों के साथ महाशिवरात्रि त्यौहार में यातायात डयूटी पर थे कि मुखबीर द्वारा सूचना दी गयी कि एक महिला जो पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी एसआई बनकर आने जाने वाले रहागीरो पर रोब दिखा रही है।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रामपुर चैकी गाँव जाने वाले रोड पर महिला को रोककर पुछताछ किया गया व पहने हुए वर्दी व चाल ढाल से पुलिस न लगने पर पुछताछ किया गया, तो अपना नाम नूरजहां पुत्री अली शेर खाँ निवासी ग्राम जगदीशपुर पो0 कटरा गुलाब सिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ बतायी तथा अपनी गलती की बार बार माफी मागने लगी जिसे गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *