*सार्वजनिक भूमि, तालाब, पोखरा ,पार्क, की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता- तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
जनपद जौनपुर में अवैध निर्माण को लेकर सरकार की मंशा के अनुरूप सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले जिला पंचायत की दुकानों को कब्जे से मुक्त कराया गया है। इस अभियान को और गति दी जाएगी। खास तौर से सार्वजनिक भूमि, तालाब, पोखरा, पार्क समेत अन्य संपत्तियों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की गई है।नगर स्थित जेसीज चौराहे के समीप सड़क के दोनों तरफ कुछ लोगों ने झील की भूमि को पाटकर मकान, दुकान व अस्पताल बनवा लिया गया है। इस अतिक्रमण को हटाने को लेकर पूर्व में कई बार कोशिश तो हुई, लेकिन इसे हटाया नहीं जा सका है।एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान ने बताया- शासन से सख्त निर्देश दिया गया है कि निकायों से भी सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाय। इस दिशा में कार्रवाई की भी जा रही है। संबंधित एसडीएम को भी निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करें।