*महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं का जलाभिषेक के लिए उमड़ा जन सैलाब सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम*
अरुण कुमार जायसवाल
जौनपुर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देवाधि देव महादेव के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की जनपद के विभिन्न प्रमुख शिव मंदिरों में भारी भीड़ देखी जा रही है
अर्धनारीश्वर गौरी शंकर धाम सुजानगंज स्वयंभू, दीयावा महादेव, त्रिलोचन महादेव, राजेपुर स्थित रामेश्वर महादेव ,कांधी स्थित बाबा करसूल नाथ, घसीटा नाथ बरई पार,

बदलापुर के चंदापुर स्थित गौरी शंकर धाम तथा सिगरामऊ राज घराने के मशहूर गौरी शंकर मंदिर ,फिरोजपुर स्थित स्वयंभू बाबा खंडेश्वर नाथ में बड़ी-बड़ी लाइन देखी गई ,जहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु विशेष इंतजाम किए गए हैं PAC,प्रदेश पुलिस, महिला सिपाहियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है, महिला पुरुष अलग-अलग लाइनों में खड़े होकर भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन कर रहे हैं । तथा भगवान शिव की प्यारी वस्तुएं -भांग ,धतूर, बिल्व पत्र, दूध ,दही , जौ मंदार पुष्प अर्पित कर रहे हैं।
Post Views: 283