*नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार*
प्रेम शर्मा
जौनपुर सरपतहाँ पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है| आरोपी अवनीश पर चौदह वर्षीय किशोरी को बहला- फुसला कर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप है| क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि जुलाई 2024 में पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी| शिकायत में बताया गया था कि अरसियां -डिहवा निवासी अवनीश यादव पुत्र जयशंकर यादव ने उनकी नाबालिक बेटी को बहला- फुसलाकर भगा ले गया| पुलिस ने तत्काल पाक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी|
पुलिस की एक विशेष टीम ने भुसाैडी़ नहर पुलिया के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया| गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रितेश कुमार द्विवेदी, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार पांडेय, और कांस्टेबल राधेश्याम शामिल थे| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया|