शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराने की पिता ने “जिलाधिकारी” से की फरियाद:-
———————————————————
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा,
शाहगंज, जौनपुर
शाहगंज :मुबारकपुर बाजार में एक सप्ताह पूर्व उपचार के दौरान बालक की हुई मौत के मामले में पीड़ित पिता ने शनिवार को जिलाधिकारी से फरियाद लगाई गैर इरादतन हत्या का केस तो दर्ज हो गया लेकिन कब्र में दफन किए गए मृत बालक के शव का पोस्टमार्टम पुलिस नहीं कर रही है! घटना के बाद से ही आरोपी कथित चिकित्सक फरार चल रहा है !आपको बता दें की रानी पुर गांव निवासी रोहित विश्वकर्मा ने आरोप लगाया था कि उनके 8 वर्षीय पुत्र शिवांश के पैर में फोड़ा फुंसी हो गया था जिसका इलाज कराने वह 19 अगस्त को चिकित्सक पिंटू यादव के पास गया था !डॉक्टर के द्वारा बालक को इंजेक्शन दिया गया उसके तुरंत बाद शिवांश को उल्टी हुई और वह बेहोश हो गया इसके बाद जिलाचिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई !पीड़ित पिता का कहना है कि बेटे की मौत के सदमे से मैं अपना संतुलन खो दिया और लोगों के बहकावे में आकर शव को पिलकिच्छा घाट पर दफना दिया था !