*पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों को किया गिरफ्तार*

*पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों को किया गिरफ्तार*

प्रेम शर्मा

शाहगंज खेतासराय पुलिस ने चोरी की घटना के मात्र 48 घंटे के भीतर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है| आरोपियों के पास से चोरी के दो पंपिंग सेट और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है |मुखबिर की सूचना पर सोंगर बैरियर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया| गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मानीखुर्द निवासी तलहा उर्फ समीर पुत्र मोहिद्दीन और अशरफ पुत्र अब्दुल कलाम के रूप में हुई है| तलहा के खिलाफ पहले से ही दो अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं |पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों का चालान न्यायालय भेज दिया |

इस सफल अभियान में रामाश्रय राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल ईश्वर कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार यादव और कांस्टेबल विनोद कुमार प्रजापति की टीम शामिल थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *