*जिला अधिकारी से न्याय की आस लेकर साइकिल से निकल पड़ा युवक*
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज मछली शहर*
बरईपार
न्याय के लिए दर-दर भटक रहा मछलीशहर तहसील क्षेत्र के कपूरपुर गांव निवासी सौरभ तिवारी जो अब मायूस होकर शुक्रवार को साइकिल से जिलाधिकारी से मिलने के लिए रवाना हो गया। सौरभ का आरोप है कि राजस्व लेखपाल राजेश यादव और तेजी बाजार पुलिस मिली भगत कर उसकी जमीन एवं सरकारी जमीन को कब्जा दिलवा रहे है। उच्च अधिकारियों को भी कई बार शिकायत करने के बावजूद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुआ । अब उसे इंसाफ मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है । सौरभ का कहना है कि कार्रवाई नही हुई तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाएगा
सौरभ का कहना है कि उसके पिता रोजी रोटी के सिलसिले से बाहर रहते है। वह गरीब परिवार से है। उसके पास पैसे नहीं है, पुलिस गुरुवार को उसे थाने उठा ले गई और उसे रात भर थाने में बैठाए रखा। लेखपाल ने पुलिस को गलत सूचना दिया ,उसने कई बार अधिकारियों को शिकायत की थी । अधिकारी उल्टा उसे ही दोषी बनाकर उसे प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं। सौरभ ने कहा की न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा, उसके जिम्मेदार हल्का लेखपाल और पुलिस होगी।