*अखंड रामायण से लौट रहे व्यक्ति की, हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार*

*अखंड रामायण से लौट रहे व्यक्ति की, हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार*

प्रेम शर्मा

सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के संदहां गांव में बुधवार की देर रात एक व्यक्ति की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई थी| पुलिस ने आरंभिक छानबीन के बाद गांव के ही निवासी उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया| हत्या खाने-पीने के दौरान साथियों से विवाद के कारण की गई| भूपेंद्र सिंह गांव में ही किसी परिचित के यहां आयोजित अखंड रामायण भोज में शामिल होकर घर लौट रहे थे कि गांव के बाहर सुनसान स्थान पर घात लगाए कुछ हमलावर लाठी- डंडे व शराब की बोतल से सिर पर वार कर मरणासन्न कर भाग गए | स्वजन उन्हें जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया|

थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर मौका मुआयना कर हत्यारोपितों की तलाश में जुट गए और सुराग मिलने पर गुरुवार की दोपहर दो बजे गांव में ही निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास से तीन आरोपितों को धर दबोचा| गिरफ्तार आरोपितों में दीपक यादव उर्फ (बिलैया), अमित बिंद एवं गामा बिंद हैं|

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया की खाने-पीने को लेकर विवाद के कारण उन्होंने साजिश रच कर भूपेंद्र सिंह की हत्या कर दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *