*ड्रोन उड़ाने के आरोप में,युवक की पिटाई करने वाले पर मुकदमा दर्ज*
प्रेम शर्मा
जौनपुर:शाहगंज सरपतहां थाना क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने के आरोप में एक युवक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शाहगंज क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा निवासी राम नयन तिवारी की पट्टी नरेंद्रपुर गांव में ग्रामीणों ने ड्रोन उड़ाने के आरोप में पिटाई कर दी थी। इस घटना में वह घायल हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की लेकिन युवक के पास से कोई ड्रोन नहीं मिला। अब शनिवार को घायल युवक के भाई ईशू तिवारी ने पिटाई करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

 
									 
		 
		 
		