*बुजुर्ग किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पशु साला में साड़ी के सहारे लटकता मिला शव*
*घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद*
शिवपूजन मिश्रा
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बनगांव भूमिहार गांव में बुधवार शाम को एक बुजुर्ग किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से सनसनी फैल गई । आपको बताते चलें बुजुर्ग पेसे से किसान 60 वर्षीय रामपाल यादव का शव उनकी पशुशाला में लोहे के एंगल से साड़ी के सहारे लटका हुआ मिला। मृतक का अपने सगे भाई रामजस के साथ लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था।शाम को ही दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। कुछ देर बाद घास काटकर लौटी मृतक की पत्नी जयाप्रदा ने शव को देखा और हंसिया से साड़ी के फंदे को काटकर पति को नीचे उतारा। परिजनों ने अपने पड़ोसियों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहां है कि भूमि विवाद के चलते पड़ोसियों ने रामपाल की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बदलापुर कोतवाली गजानंद चौबे तथा क्षेत्राधिकारी बदलापुर प्रतिमा वर्मा भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट के बारे में भी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।