*पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, किया बड़ा फेर बदल*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला ब्यूरो -तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त व सुदृढ़ बनाने के लिए कई उपनिरीक्षकों व महिला पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर दिया है जिसके तहत उपनिरीक्षक सत्येन्द्र भाई पटेल को पुलिस लाइन्स से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना खुटहन बनाया गया। एसआई जयदीप को थाना केराकत से प्रभारी चौकी टी.डी. कॉलेज, एसआई बृजमोहन को थाना खुटहन से प्रभारी चौकी जेल थाना लाइनबाजार, एसआई अरविन्द यादव को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी सरायमोहिउद्दीनपुर थाना सरपतहां में तैनात किया गया। उपनिरीक्षक मंजय यादव को थाना सिकरारा से प्रभारी चौकी बरामनपुर थाना चन्दवक, आशुतोष कुमार गुप्ता को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी तेजीबाजार थाना तेजीबाजार, उपनिरीक्षक राजेश कुमार को थाना सरायख्याजा से प्रभारी चौकी जमालापुर थाना रामपुर बनाया गया। एसआई अरविन्द सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी सितमसराय थाना नेवढ़िया, उपनिरीक्षक मंजीत कुमार को थाना बरसठी से प्रभारी चौकी कस्बा सुरेरी थाना सुरेरी, संतोष यादव को पुलिस लाइन्स से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मड़ियाहूं के रुप में नियुक्त किया गया। महिला उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमारी को न्यायालय सुरक्षा से हटाकर प्रभारी महिला रिपोर्टिंग चौकी थाना केराकत बनाया गया। महिला असिस्टेंट उपनिरीक्षक आरती सिंह को थाना कोतवाली से प्रभारी महिला पुलिस परामर्श थाना मछलीशहर में तैनात किया