डायट में मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद जौनपुर में निपुण भारत मिशन (जी 20) जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. राकेश सिंह की अध्यक्षता में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी

प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती मंजुलता यादव तथा किरन त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को समय- समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा मूल्यांकन कर अपना निर्णय दिया l प्रथम स्थान पर साक्षी, द्वितीय स्थान पर अंतिमा, तृतीय स्थान अंशिका तथा खुशबू ने प्राप्त किया l डायट प्राचार्य डॉ. राकेश सिंह जी ने सभी प्रतिभागियों को अभिप्रेरित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की l
इस अवसर पर डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष कुमार सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवींद्र नाथ, एस.आर.जी अखिलेश सिंह, अजय मौर्य, डा. कमलेश यादव, समस्त प्रवक्ता, तथा समस्त प्रशिक्षु आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा ने किया।