*अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं*
*डॉक्टर कौस्तुभ*
*जलालपुर थाने के तीन सिपाहियों पर गिरी गाज, हुए लाइन हाजिर*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला ब्यूरो- तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
जौनपुर जिले का जलालपुर थाना इन दिनों सुर्खियों में रहा जहां हाल ही मेंअनुशासनहीनता के 2मामले सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसमें सबसे हालिया मामला कांस्टेबल संदीप तिवारी का है, जिनके ऊपर वर्दी में शराब खरीदने और चखना वाले को पैसा न देने का बड़ा आरोप लगा । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अभी विगत दिनों पहले सिपाही विष्णु तिवारी और मुकेश सिंह को भी अनुशासनहीनता के आरोप में वरिष्ठ अधिकारियों की जांच के बाद लाइन हाजिर किया गया था। इन दोनों सिपाहियों के खिलाफ होटल के पास आपस में लड़ाई झगड़ा करने का मामला प्रकाश में आया था। मामले को संज्ञान में लेते हुएपुलिस विभाग ने इन मामलों में सख्त कार्रवाई की है, तथा विभागीय जांच के आदेश दिए हैं ताकि पुलिसकर्मियों में अनुशासन बनाए रखा जा सके।