*पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना अध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष कुमार सिंह का अपराधियों पर ताबकतोड़ कार्यवाही*
*गैर इरादतन हत्या के अभियोग में वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 03 अदद लाठी बरामद (थाना आसपुर देवसरा)-*
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*- दिनांक 25.03.2024 की रात्रि में थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा अतंर्गत ग्राम गौहानी में एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। जिससे उस व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना आसपुर देवसरा में *मु0अ0सं0 72/24 धारा 323, 504, 506, 452, 354, 304 भादवि* का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में *दिनांक 02.04.2024 को थाना आसपुर देवसरा से उ0नि0 श्री राजेश कुमार मय हमराह* द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना आसपुर देवसरा के *मु0अ0सं0 72/24 धारा 323, 504, 506, 452, 354, 304 भादवि* से सम्बन्धित वांछित *04 अभियुक्तों 01. लल्लन गौतम 02. जोखन गौतम 03. रामबली गौतम पुत्रगण रामसरन गौतम 04. रामसरन गौतम पुत्र मोन्नर नि0गण ग्राम गोहानी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़* को थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के सदहा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया तथा *अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 03 अदद लाठी* बरामद किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः*-
01. लल्लन गौतम पुत्र रामसरन गौतम नि0ग्राम गोहानी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
02. जोखन गौतम पुत्र रामसरन गौतम नि0ग्राम गोहानी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
03. रामबली गौतम पुत्र रामसरन गौतम नि0ग्राम गोहानी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
04. रामसरन गौतम पुत्र मोन्नर नि0ग्राम गोहानी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
*बरामदगी -* आलाकत्ल 03 अदद लाठी ।
*पुलिस टीम-* उ0नि0 श्री राजेश कुमार मय हमराह आरक्षी पवन नायक, आरक्षी लाल बहादुर, आरक्षी परमहंस चौहान थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।