*अधिवक्ता मनोज सिंह की हत्या के छ: आरोपी गिरफ्तार*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर- प्रेम शर्मा
शाहगंज खुटहन में अधिवक्ता मनोज सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है |पड़ोसियों ने जमीनी विवाद के चलते अधिवक्ता को बुरी तरह से पीटा था और जहरीला पदार्थ पिला दिया था| आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद सभी आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया गया|
आपको बता दें कि खुटहन के ऊंचाैना गांव निवासी अधिवक्ता मनोज सिंह की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई थी मौत से पहले बनाए गए उनके दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई थी| आरोपो के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी नीरज सिंह, पंकज सिंह, अजय सिंह, सांवले सिंह, रितिक सिंह और युवराज सिंह के खिलाफ हत्या का आरोप दर्ज कर लिया था| थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी मुखबिर की सूचना पर पांच आरोपियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे कहीं भागने की फिराक में तिलकिछा तिराहे पर किसी सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे| उनकी निशान देही पर छठे आरोपी युवराज सिंह को गौसपुर बाजार से हिरासत में ले लिया गया| बताते चलें कि इसी मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक सकलदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था|
*अधिवक्ता मनोज सिंह की हत्या के छ: आरोपी गिरफ्तार*
 
		
 
									 
		 
		