*कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनकर श्रोता हुए भाव-विभोर, निकली भव्य झांकी*
*********************
*संवाद: माता चरण पांडे*
बरईपार (जौनपुर)। बरईपार क्षेत्र के सकरा ग्राम पंचायत में पांडेय बंधुओं के सौजन्य से चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन अयोध्या धाम से पधारे परम पूज्य कथा व्यास स्वामी श्री निवासाचार्य जी महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की अमृतमयी कथा सुनाई। कथा श्रवण के दौरान उपस्थित श्रोता भक्त भाव-विभोर हो उठे।
महाराज श्री ने कहा कि तीनों लोकों के तारणहार भगवान श्रीकृष्ण ने धरा पर अवतरण से पूर्व ही अपने माता-पिता को बंधनमुक्त कर दिया था। उन्होंने बताया कि जो भक्त भगवान के जन्मोत्सव की कथा श्रद्धा से सुनते हैं,
वे सांसारिक बंधनों से मुक्त होकर सद्गति प्राप्त करते हैं। वहीं, जन्मोत्सव पर नृत्य करने वाला व्यक्ति 84 लाख योनियों में नाचने से मुक्त हो जाता है।

कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य झांकी निकाली गई। वसुदेव और देवकी के रूप में मुख्य यजमान चिंतामणि पांडेय एवं उनकी धर्मपत्नी सरोजा देवी ने ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्रीकृष्ण का पूजन-अर्चन कर ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा अर्पित की। इस दौरान बालक रूप में अवतरित श्रीकृष्ण पर पुष्प वर्षा की गई। महिलाओं ने मंगल गीत और सोहर गाते हुए जन्मोत्सव की खुशी व्यक्त की।

पूरे क्षेत्र में “जय श्रीकृष्ण” और “जय श्रीराम” के जयघोष गूंज उठे। माहौल भक्तिमय बन गया। कार्यक्रम में माता शंकर पांडेय, देवी प्रसाद, बंसराज पांडेय, डॉ. अमरनाथ, रामसूरत, पुनीत पांडेय, सुनील पांडेय, नितिन पांडेय, निर्भय पांडेय, ऋषभ पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिवारजन और क्षेत्रीय भक्त मौजूद रहे।
