*गोमती नदी में डूबने से तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, होली की खुशियां मातम में*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल

होली की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब जनपद की अलग-अलग दो दुर्घटनाओं में गोमती नदी में नहाने गए तीन युवकों की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के तूतिपुर मोहल्ले के रहने वाले 14 वर्षीय हर्ष सोनी अपने तीन दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद हनुमान घाट पर नदी में नहाने गया था जहां नदी में डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई सूचना मिलते हैं पुलिस व एनडीआरफ की टीम क्षेत्राधिकारी नगर आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व में राहत व बचाव कार्य में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद विसर्जन घाट से हर्ष का मृत शव मिला। दूसरी घटना जनपद के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के हरबसपुर और गिरधरपुर गांव निवासी दो युवकों अंकित कश्यप पुत्र राम बचन उम्र लगभग 20 वर्ष तथा हरबसपुर( छुछा) निवासी सुधीर यादव का 15 वर्षीय छोटा बेटा अंकित यादव की होली उत्सव के बाद गोमती नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूबने से दर्दनाक मौत हो गई । वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया होली की खुशियां मातम में बदल गई। सभी के शव को पुलिस कब्जे में लेते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है।