*विद्युत विभाग कार्यालय में भिड़े एक्सईएन और बाबू*

*विद्युत विभाग कार्यालय में भिड़े एक्सईएन और बाबू*

तीखी आवाज़

रिपोर्टर-प्रेम शर्मा

शाहगंज विद्युत विभाग कार्यालय में सोमवार को अधिशासी अभियंता एवं कार्यकारी सहायक आपस में भिड़ गए| बाबू ने अधिकारी को ईंट लेकर मारने को दौड़ाया| मौके पर मौजूद कर्मचारी एसडीओ और उपभोक्ताओं ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत कराया| घटना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही |फिलहाल अधिकारी ने बाबू की शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए पुलिस को तहरीर दी है| जानकारी के अनुसार कार्यकारी सहायक जयप्रकाश यादव जून महीने में मऊ से ट्रांसफर होकर स्थानीय उपखंड कार्यालय में आए हैं |वर्तमान समय में विभाग में एकमुस्त जमा योजना के तहत उपभोक्ताओं का जमावड़ा लग रहा है| बाबू जयप्रकाश यादव कार्यालय के बाहर परिसर में अपनी कुर्सी टेबल लगाकर लोगों का बिल देख रहा था, तभी भारी भीड़ देखकर परिसर में स्थित कार्यालय से अधिशासी अभियंता संतोष कुमार मिश्रा उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार से बातचीत करने लगे इसी बीच किसी बात को लेकर अधिशासी अभियंता बाबू के पास पहुंचे कुछ ही पल में बाबू अधिकारी पर आग बबूला होकर गाली गलौज करने लगा और ईंट उठाकर अधिकारी को मारने के लिए दौड़ा लिया| किसी तरह से लोगों ने मामला शांत कराया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही| बाबू जयप्रकाश यादव का आरोप है कि अधिशासी अभियंता अपनी आईडी का दुरुपयोग करके चार महीने की तैनाती में चार से पाँच करोड रुपए का सरकार को नुकसान पहुंचाते हुए भारी रिश्वत ली है| यहां उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है |मामले की जानकारी से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *