*चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़, गौ तस्कर के पैर में लगी गोली*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर-प्रेम शर्मा
शाहगंज पुलिस ने मंगलवार की रात निज्मापुर मोड पर चेकिंग के दौरान शातिर गाै तस्कर नौशाद को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया| मुठभेड़ के दौरान नौशाद के दाहिने पैर में गोली लगी| जबकि एक गोली प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी और वह बाल बाल बच गए| सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया की चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को देखते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी| जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया| घायल बदमाश की पहचान आजमगढ़ के दीदारगंज निवासी नौशाद के रूप में हुई नौशाद सरपतहां थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित था| मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है| आरोपी को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय शाहगंज भेजा गया, जहां से उसे जिले चिकित्सालय रेफर कर दिया गया| सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| गौ तस्कर की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार पांडेय, सुनील कुमार यादव, बृजेश मिश्रा, ज्ञान प्रकाश सिंह, अमरनाथ यादव, अमन यादव, शशि चौहान, राहुल मिश्रा, प्रभाकर यादव एवं अर्जुन यादव शामिल रहे| और पुलिस ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश जारी है|