कादीपुर वन क्षेत्राधिकारी ने अवैध आरा मशीनो को जड़ से उखाड़ने का दिया आदेश

कहते हैं भगवान के यहां देर है अंधेर नहीं
अखंडनगर सुल्तानपुर
देर से ही सही वन विभाग कादीपुर ने दिखाई अपनी ताकत वन क्षेत्राधिकारी के आदेश पर अवैध आरा मशीनो को जड़ से उखाड़ने में लगे हम आपको अवगत कराते चले कि बीते कुछ दिन पहले बहोरापुर में नहर की खुदाई के दौरान कुछ आरा मशीन वाले और कुछ ठेकेदार सरकारी पेड़ो को ही काट कर बेच लिए
कादीपुर वन क्षेत्राधिकारी ने गोपनीय जांच करने का दिया आदेश और आदेश मिलते ही वन विभाग अधिकारीयो ने ताबड़तोड़ दो अवैध आरा मशीनो को जड़ से उखाड़ दिया ।।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल