बस की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत:-
———————————————————-
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर
शाहगंज : खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत गौसपुर बाजार में मंगलवार की रात बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई | मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | और दुर्घटना के बाद बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया बस को पुलिस थाने ले आई |सरपतहां थाना क्षेत्र के हमजापुर ग्राम सभा के उसर गांव निवासी शैलेश कुमार गौतम (26 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय अमृतलाल गौतम गौसपुर से अपने गांव जा रहा था और खुटहन की तरफ सेआ रही एक टूरिस्ट बस से शैलेश की बाइक मे टक्कर हो गई और शैलेश असंतुलित होकर बस के नीचे चला गया मौके पर ही शैलेश की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनके साथ गाड़ी पर बैठे एक अन्य युवक को हल्की-फुल्की चोटें आयी |शैलेश की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया!