*अटाला मस्जिद मामले में आज नहीं हो सकी सुनवाई , तारीख टली ,अगली सुनवाई की तिथि 2 मार्च घोषित*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला ब्यूरो -तीखी आवाज 24.in जौनपुर*

अटाला मस्जिद मामले पर सिविल कोर्ट मे आज सुनवाई नहीं हो सकी माननीय न्यायालय ने अगली तारीख 2 मार्च घोषित कर दी । मामले में 16 दिसंबर की तिथि तय थी इसे देखते हुए अटाला मस्जिद के आस-पास सुबह से ही भारी फोर्स की तैनाती भी कर दी गई थी। सुनवाई के मद्देनजर विवादित अटाला मस्जिद के चारों तरफ भारी पुलिस बल गस्त कर रही थी । आपको बताते चलें किअटाला मस्जिद के अमीन सर्वे को लेकर वादी स्वराज वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र की ओर से अपील की गई है कि अमीन को विवादित स्थल का निरीक्षण करने, रिपोर्ट व नक्शा तैयार करने के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए अदालत पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करे, क्योंकि इससे पहले विवादित स्थल का निरीक्षण करने के लिए अमीन राम स्वारथ मिश्र मौके पर गए थे।प्रतिवादी पक्ष ने अमीन को देखकर विवादित इमारत के सभी दरवाजे अंदर से बंद कर दिए थे। संतोष कुमार मिश्र ने पीस कमेटी जामा मस्जिद (अटाला मस्जिद) मोहल्ला सिपाह के खिलाफ वाद दायर किया है। इसमें कहा गया है कि जिस जगह मस्जिद है, वहां पहले अटला देवी का मंदिर था।भारी पुलिस व्यवस्था के बीच बीते सप्ताह जुमे की नमाज शांतिपूर्वक ढंग से पढ़ी गई थी। इस बार जुमा की नमाज अदा करने को लगभग दस प्रतिशत अधिक मुसलमान पहुंचे थे। वही मुस्लिम पक्ष का कहना है कि हम माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाए हैं माननीय उच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद ही कोई कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।