*अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौत*


तीखी आवाज
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर के पास लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। एंबुलेंस की मदद से दोनों युवक के शव को लम्भुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परीक्षण के लिए लाया गया परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा अस्पताल पहुंचे मृतकों की पहचान साथी अमरजीत चौधरी ने गौरी शंकर मण्डल सुत रामलाल मण्डल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम मॉडरटोला थाना हरदिया जिला गोपालगंज बिहार वा नन्दलाल यादव सुत बंका यादव निवासी ग्राम सिद्धरिया थाना कटवा जिला गोपालगंज बिहार के रूप में की और यह बताया यहां पर रेलवे में ठेकेदार के यहाँ मजदूरी करते थे जिनको 108 एम्बुलेंस की मदद और पुलिस की मदद से लाया गया जो बहुत ही सराहनीय रहा ठेकेदार भी पूरी तरह मृतकों की साहनभूति में पूरा जिम्मेदारी से मय स्टॉफ लगे रहे।वहीं उपजिलाधिकारी मंजुल मयंक वा नायब तहसीलदार रूबी यादव लेखपाल ब्रजेश उपाध्याय वा रिंकू पाल भी मौके पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लम्भुआ पहुंच कर घटना की
जानकारी ली और पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए उचित कार्यवाही के लिए उप निरीक्षक कमलेश दूबे से बात कर शव विच्छेद की कार्यवाही शीघ्र करने की बात कही सोनू दुसाद, स्नोद ने मेहनत कर सभी आवश्यक चीजे लिखवाने में मदद की।