*सिगरामऊ पुलिस ने हरिहरपुर के पास से छात्र के साथ मारपीट कर, बुरी तरह घायल कर, वीडियो वायरल करने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
सिगरामऊ पुलिस ने हरिहरपुर ग्राम पंचायत के पास से विगत दिनों हुई मारपीट की निंदनीय घटना जिसमें नकाबपोश हमलावरों ने कक्षा 11 के छात्र को सोन चिरैया मल्लूपुर मंदिर के पास मारपीट कर बुरी तरह घायल कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था मामले को संज्ञान में लेते हुए सिगरामऊ थाना प्रभारी यजुबेंद्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ,बाकी अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुटी थी कि एक वांछित चल रहे अभियुक्त सनी यादव पुत्र रामानंद यादव निवासी ग्राम नकहरा खान देव थाना सिगरामऊ को गिरफ्तार कर पूर्व मे पंजीकृत मुकदमे में चालान न्यायालय भेज दिया है।