*जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देश पर विभिन्न ग्राम पंचायत में सिहद्दा पत्थर स्तंभ लगाए जाने हेतु चलाया गया सघन अभियान*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता -तीखी आवाज 24.in*

बदलापुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत में जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देश पर सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश तिवारी व ग्राम पंचायत अधिकारी निशा यादव के नेतृत्व में के जीर्ण शीर्ण अथवा गायब हो चुके सिहद्दा पत्थर स्तंभ लगाए जाने हेतु सघन अभियान चलाया गया, चिन्हित गांव के पत्थरों की तलाश हल्का लेखपाल सूरज व दिनेश पाल द्वारा स्थान चिन्हित किया जा रहा था ,कहीं-कहीं तो पत्थरों की तलाश में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इस कार्य में ग्राम सभा के ग्राम प्रधान ,पंचायत सहायक, सफाई कर्मी भी सहयोग करते नजर आए । इस मौके पर जमऊपट्टी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान लाल देव यादव, मेढा के ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद उर्फ हुकम यादव व राकेश तिवारी, पंचायत सहायक विद्याकांत शुक्ला, ओम प्रकाश मिश्रा सफाई कर्मी जितेंद्र यादव सहित कई सहयोगी व ग्रामीण मौजूद रहे।